फिल्म ‘रुद्रा द अवतार’ में तेज के साथ दिखेंगी अक्षरा सिंह! फोटो वायरल
हालांकि फिल्म ‘रुद्रा द अवतार’ में तेज प्रताप के साथ हिरोइन कौन होगी यह अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कई हिरोइनों पर कयास लगाए जा रहे हैं। एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और तेज प्रताप के साथ|सूत्रों के हवाले से खबर है कि है कि अक्षरा सिंह ही तेज प्रताप के साथ उनकी फिल्म में उनके साथ काम करेंगी।
हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी साफ नहीं है। दरअसल, सोमवार को सत्तु पार्टी विथ तेज कार्याक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव महुआ पहुंचे थे। इस दौरान समर्थकों ने उनसे उनकी फिल्म और बॉडी को लेकर भी पूछने लगे।
बता दें कि तेज प्रताप यादव अपनी आने वाली फिल्न को लेकर मेहनत कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव अपनी फिल्म ‘रुद्रा द अवतार’ के लिए आजकल घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं। इसके लिए वह रोज सुबह जिम जा रहे हैं।
