सीबीआई का बड़ा खुलासा :नीरव मोदी ने झुमके देकर लूट लिया बैंक
नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले का पर्दाफाश धीरे धीरे होते जा रहा है |आज सीबीआई ने फिर एक नया खुलासा किया |सीबीआई ने बताया कि नीरव मोदी ने बैंक के एक अधिकारी को रिश्वत के तौर पर गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी दी थी। सीबीआई ने इस महाघोटाले के बाद 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं ईडी ने भी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि ब्राडी हाउस ब्रांच में फॉरेक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत यशवंत जोशी को मोदी ने सोने के सिक्के और हीरे के झुमके रिश्वत में दिए थे। सोने के सिक्कों का वजन करीब 60 ग्राम था। शनिवार को मुंबई में धनशोधन निवारण अधिनियम के (पीएमएलए) विशेष कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। इससे पहले पीएनबी घोटाले के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नीरव और मेहुल के खिलाफ एफआईआर हो चुका है। उसके बाद उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ है।